पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस लाईन में की गई अपराध समीक्षा की मासिक गोष्ठी 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस लाईन में की गई अपराध समीक्षा की मासिक गोष्ठी

अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों दिए गए सख्त निर्देश

यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल/समयबद्ध वाहनों के पहुंचने के लिए दी हिदायत

आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही के दिए निर्देश

लुटेरे, चोर व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिया गया निर्देश

लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व अपहृता की बरामदगी के लिए दिए गए कड़े निर्देश

आज दिनांक 06.11.2022 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया।
अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी त्यौहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साइबर शाखा में कार्य हेतु योग्य आरक्षीयों की नियुक्ति कर साइबर अपराध में साइबर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।
लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला संबंधित अपराधों में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की बरामदगी के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए। सम्भ्रांत व्यक्तियों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके समन्वय स्थापित करें। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवंर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात श्रीमती ज्योती , प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम व समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित शाखा/कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेश गोरखपुर जोन द्वारा चलाये जा रहे पब्लिक अप्रूवल रेंटिंग सिस्टम माह सितम्बर 2022 अभियान के क्रम में पुलिस कार्यप्रणाली, जनसमस्यओं का निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहरा पर जनता की संतुष्टि के संबंध में राय जानने हेतु जनपद के टाॅप 05 थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये प्रभारी निरीक्षक निम्नवत हैं।

1 प्रथम स्थान थाना पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक आलोक राय।
2 द्वितीय स्थान थाना महराजगंज तराई के प्रभारी निरीक्ष अशोक कुमरा सिंह।
3 तृतीय स्थान थाना को0 गैसड़ी प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान।
4 चतुर्थ स्थान थाना को0 नगर प्रभारी निरीक्षक  संजय कुमार दूबे।
5 पंचम स्थान थाना को0 देहात प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *