RSV HOSPITAL उतरौला में किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श सेवा का आयोजन
बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला अन्तर्गत उतरौला नगर में स्थापित आर० एस० वी० हॉस्पिटल उतरौला में प्रत्येक रविवार को ओ पी डी व शुगर ,बीपी जांच निशुल्क किया जाता है ।डायरेक्टर राधेश्याम वर्मा की पहल से प्रत्येक रविवार को परामर्श सेवा निशुल्क किया जा रहा है जो अपने आप में सराहनीय कार्य है क्योंकि गरीबों को अपना इलाज कराने के लिए दूर- दराज जाना पड़ता था परन्तु आर एस वी हॉस्पिटल के पहल से गरीबों को इसकी सुविधा यही पर मिल जा जाता है।डारेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उतरौला क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगों की सहायता के लिए सदैव आर एस वी हॉस्पिटल उतरौला अग्रसर रहा और रहेंगे उन्होने बताया कि आर एस वी हॉस्पिटल द्वारा गरीब,असहाय मरीजों की दिन दशा को देखते हुए प्रत्येक रविवार को निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।डा० घनश्याम वर्मा (एमडी फिजिशियन) ने कहा कि आर० एस० वी० हॉस्पिटल उतरौला में क्षेत्र के मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।जब इस संबंध में उपस्थित मरीजों से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आर एस वी हॉस्पिटल द्वारा लगातर जो प्रत्येक रविवार को निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है उससे गरीब,असहाय, निर्धन मरीजों को इसका लाभ मिलता है और उतरौला नगर में एक इकलौता हॉस्पिटल यह है कि जो गरीबों के दिन दशा को समझता है और यह सुविधा प्रदान कर रहा है।इस मौके पर पी० के० वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 मैरी मैडम, पवन सिंह,जीवन लाल,सुनीता व अन्य हॉस्पिटल के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।