दिन भर डाउन रहा मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का सर्वर,4 घंटे शिविर में बैठे रह गए किसान, एक भी आवेदन ईकेवाईसी नहीं हुआ अपलोड,
आवेदन और ईकेवाईसी करने की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ने की जानकारी बीडीओ ने दिया*
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से किसानों को जोड़ने के लिए निर्धारित तिथि अनुसार शिविर का आयोजन किया गया, ईकेवाईसी और आवेदन लेकर करीब सैंकड़ों किसान शिविर में पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में एक भी किसानों का ईकेवाईसी आवेदन अपलोड/निबंधन नहीं हो सका।
सर्वर डाउन रहने, आवेदन और ईकेवाईसी अपलोड नहीं होने की शिकायत पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी विजय कुमार और कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव को दी, इसपर पदाधिकारियों ने बताया कि पोर्टल की समस्या के समाधान के लिए टेक्नीकल टीम के द्वारा काम किया जा रहा है 15 दिसम्बर 22 तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकार करने की जानकारी स्टेट टीम के CSC SPV हेड शम्भू सर के द्वारा दी गई है।
पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी है कि आफिस के समय 10.00 am to 5.00 pm में नेटवर्क का अधिक उपयोग होने के कारण नेटवर्क ट्रैफिक के कारण कार्य में कठिनाई आ रही है लेकिन आफिस टाईम के बाद रात्रि में और सुबह में पोर्टल ठीक ढंग से काम कर रहा है, इस अवधि में नये आवेदन का भी पंजीकरण हो रहा है।
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि दिन दिन भर किसान, सुखाड़ राहत योजना में अपना नाम निबंधन कराने के लिए शिविर में बैठे रह गए, कैंप खत्म होने तक सर्वर डाउन ही रह गया।
सैंकड़ों किसान मायुस और निराश होकर घर लौट गए हैं, ईकेवाइसी और आवेदन करने वाले किसानों की आज भी काफी संख्या है जो मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से बाहर हैं।
शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत सेवक मुकेश भगत, पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, राजस्व कर्मचारी विकास वर्मा, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, प्रवेक्षीका रागिनी कुमारी, कृषक मित्र तेज कुमार पन्ना, प्रज्ञा केंद्र संचालक जगतपाल साव, ब्लॉक कम्प्यूटर आपरेटर दिपू कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।