जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंक समिति की बैठक संपन्न
*कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत किसानों को रुपए दो करोड़ तक का लोन मात्र 3 प्रतिशत पर उपलब्ध कराएगा नाबार्ड*
दिनांक 28 दिसंबर 2022
जिला स्तरीय बैंक समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बैंकों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 50 बड़े बकायेदारों से वसूली तथा स्वरोजगार योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स से स्वरोजगार योजनाओं में ऋण देने में कोताही ना बरतें। फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित करें।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बृजराज साहनी ने बताया कि देश में खेती से जुड़ी ढांचागत सुविधाएं जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट वगैरह के अभाव को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की शुरुआत की गई है। इस फंड के तहत किसान को एक लाख करोड़ तक के ऋण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को प्रति वर्ष 3 फ़ीसदी ब्याज में छूट तथा दो करोड़ रुपए तक के कर्ज के लिए लोन गारंटी कवरेज भी मिलेगी। यह फंड कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, प्रोसेसिंग यूनिट, ई- प्लेटफार्म जैसी इकाइयों के निर्माण के लिए प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का मूल उद्देश्य किसानों के खेती से जुड़े ढांचे का विकास करना है। फसल के उत्पादन के बाद यदि बेहतर ढांचागत सुविधा हो तो किसानों को उपज का मूल भी ज्यादा मिलेगा और इससे अनाज की बर्बादी में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण बैंक प्राइवेट बैंक को दो करोड़ रुपए तक का लोन सैंक्शन करने का लक्ष्य दिया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रतिवर्ष जनपद वार संभाव्यामुक्त ऋण (पी० एल० पी०) योजना बुक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर आदित्य रंजन, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, उपायुक्त स्वतः रोजगार/मनरेगा सूबेदार सिंह व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।