*5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह*
*रोस्टर वार विद्यालयों में बताए जाएं ट्रैफिक सुरक्षा के नियम- जिलाधिकारी*
बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के विरुद्ध चलाए अभियान- डीएम
दिनांक 06 जनवरी 2023
जनपद में 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह चलाया जाएगा।
सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने सभी सरकारी बसों एवं प्राइवेट बसों का फिटनेस कराए जाने एवं सरकारी ड्राइवरों का नेत्र जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्ती से चालान किए जाने की कार्रवाई की जाए। सभी विद्यालयों में शेड्यूल बनाकर ट्रैफिक सुरक्षा के नियम बताए जाने, जनपद स्तर पर ट्रैफिक नियम से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से कराई जाए जो विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक नहीं करा रहे हैं उनको नोटिस जारी करें।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र एवं ब्लाइंड स्पॉट को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाने का निर्देश दिया। कहा कि कहीं भी ब्लाइंड स्पॉट ना रहे।
सभी गन्ना ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाने का निर्देश दिया।
बैठक से नदारद एआरएम रोडवेज के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, एआरटीओ अरविंद यादव, सीओ सिटी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला गन्ना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।