भारत का पहला नाइट सफारी लखनऊ में, कवायद तेज
————————————————————
लखनऊ के कुकरैल जंगल में भारत के पहले नाइट सफारी पार्क के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने अगस्त में मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने अपने पूरक बजट में इसके निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रुपये, मशीनरी के लिए 20 लाख रुपये और अन्य खचरें के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए थे। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के 2023 के अंत तक हजरतगंज से चिड़ियाघर को कुकरैल शिफ्ट करने के साथ ही नाइट सफारी का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए डिजिटल सर्वे शुरू कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, कुकरैल में 2027.4 हेक्टेयर वन क्षेत्र में जूलॉजिकल गार्डन और नाइट सफारी पार्क दोनों होंगे। चिड़ियाघर 150 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा, जबकि रात्रि सफारी 350 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। जिसमें 75 एकड़ तेंदुआ सफारी, 60 एकड़ भालू सफारी व 75 एकड़ में टाइगर सफारी होगी। बाकी बचे स्थान में कुछ खास जीवों को खुले में कैटल ग्रिड में रखा जाएगा। इन परियोजनाओं का विकास वन के सघन क्षेत्र को बिना छेड़े जैसा मुख्यमंत्री का आदेश है, वन क्षेत्र के भीतर अधिकतम खुले स्थान का उपयोग करते हुए किया जाएगा।
देश में कुल तेरह डे सफारी हैं। लखनऊ में खुलने वाला देश का यह पहला नाइट सफारी होगा। इसमें कुकरैल नदी को चैनलाइज कर खूबसूरत रिवर फ्रंट में तब्दील किया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटक दिन में प्राणी उद्यान, मछली घर, चिड़ियाघर, घड़ियाल, मगरमच्छ व कछुआ प्रजनन केंद्र, बटरफ्लाई इंटरप्रिटेशन सेंटर, डायवर्सिटी पार्क, शाम को रिवर फ्रंट की आकर्षक लाइट का नजारा कर सकेंगे व अंत में नाइट सफारी का आनन्द उठा सकेंगे।
कुकरैल नाइट सफारी और प्राणि उद्यान में आगंतुकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। परियोजना को लागू करने से पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए अनुभवी सलाहकारों की नियुक्ति की जाएगी और इसका उचित मूल्यांकन किया। यहां जो खाका तैयार किया गया है उसमें तीस अलग अलग स्ट्रक्चर तैयार किये जाएंगे। अलावा इसके इंट्रेंस प्लाजा, हर्बल पार्क, ओपेन जिम, किड्स प्ले एरिया, फूड कोर्ट, योगा सेंटर, बोटिंग लेक, कलाकृतियों का प्रदर्शन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, फ्लोरल गार्डन, बांस के जंगल, कैम्पिंग, ग्रीन हाउस, स्मृति वन, एम्फी थियेटर, कैनोपी वाॅक, माउंटेन बाइक ट्रैक, नेचर ट्रेल, ट्री टाॅप रेस्टोरेंट का भी प्रस्ताव है। ये सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे। पूरे वन क्षेत्र में कैमरे व टेलिस्कोप भी लगाये जाएंगे।
सिंगापुर नाईट सफारी की तर्ज पर यहां मून लाइट का प्रबंध इंग्लैंड की एक कम्पनी को देने कि प्रस्ताव है। रोशनी ऐसी होगी जो जानवरों को किसी भी तरह से तंग न करे। साथ ही दो हजार दो सौ कारों की बड़ी पार्किंग भी बनायी जाएगी। चार लेन की चौड़ी सड़क भी बनेगी। यहां बनने वाला बटर फ्लाई पार्क व कैक्टस पार्क भी आकर्षण का केंद्र होगा।
( साभार सोशल मीडिया)