डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेशक सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु तैयारी बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेशक सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु तैयारी बैठक संपन्न*

दिनांक – 10 जनवरी 2023

जनपद में औद्योगिक संभावनो को बढ़ावा देने के लिए एवं निवेशकों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए जनपद में 18 जनवरी को एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

एक दिवसीय निवेशक सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए 15 विभागों की अंतर्विभागीय बैठक डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीएम ने खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स, डेयरी फार्म एवं डेयरी उत्पाद, कुक्कुट पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन,पर्यटन,रेशम उद्योग आदि क्षेत्रों में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सब्सिडी देते हुए अधिक से अधिक निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं, होटल उद्यमियों को निवेश के लिए प्रेरित किया जाए, इसी तरह हथकरघा क्षेत्र में निवेश की प्रबल संभावनाएं कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जनपद में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को प्रेरित करें।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि एकदिवसीय निवेशक सम्मेलन में 1500 करोड़ का निवेश जनपद में लाया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें की 15 विभागों की सहभागिता रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी, सहायक रेशम अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक प्रबंधक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार ओंमकार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *