उतरौला में अधिवक्ता आज करेंगे चक्का जाम,करेंगे प्रदर्शन

उतरौला में अधिवक्ता आज करेंगे चक्का जाम,करेंगे प्रदर्शन

उतरौला-बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील के लेखपाल व अधिवक्ताओ के बीच चल रहे विवाद को लेकर अधिवक्ता संघ तहसील गेट के सामने मुख्य मार्ग पर मंगलवार चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराएंगे।सोमवार को तहसील गेट के सामने प्रदर्शन कर वकीलो ने विरोध जताया।विदित हो कि अधिवक्ता संघ के चक्का जाम व जेल भरो आंदोलन की घोषणा के अधिवक्ता संघ व एडीएम की वार्ता शुक्रवार को हुई थी जिसमे अधिवकाओ को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया था।वार्ता का कोई हल अभी तक नही निकल सका है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अधिवक्ता संघ मंगलवार को चक्का जाम करेंगा। वकीलों के न्यायालय कार्य का बहिष्कार के चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में मागों को लेकर बारहवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशन के बारहवें दिन आज्ञा राम वर्मा,डी एन सिंह, स्वामी नाथ गुप्त, भानु चौधरी, अम्बिका सिंह,शहवाज फजल खा,रुद्रेश कुमार सिंह,नजीब हैदर,अरंभ सिंह व शादाब अहमद क पर बैठे।वकीलो के आंदोलन के चलते दिसम्बर से न्यायिक कार्य प्रभावित है ,मारुति नन्दन, जितेंद्र चौधरी,नसीम अहमद,प्रह्लाद यादव,बेनी माधव तिवारी, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,जयकरन भारती,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,,बबर अली इजहारुल हैं, प्रवेश गुप्त,व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *