एसडीएम व सीओ बेहट की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही
*अवैध खनन से भरी 12 गाड़ियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा*
मिर्जापुर-सहारनपुर
अवैध खनन को लेकर बेहट तहसील एक बार फिर चर्चाओं में हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह जहां अवैध खनन कारोबारियों पर लगाम कसने में लगे हैं। वहीं अवैध खनन कारोबारी भी प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दीपक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद ने बिना रॉयल्टी रबन्नों के अवैध खनन की 12 गाड़ियां पकड़ी है। जबकि सभी गाड़ियों के चालक व परिचालक गाड़ियां छोड़ कर फरार हो गए। जिन्हें हथनीकुंड पुलिस को सौंप दिया गया है। जबकि अवैध खनन को लेकर कई स्टोन क्रेशरों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि स्टोन क्रेशरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।