अलीगढ़-सीमा मल्टीप्लैक्स के संचालक ने पठान फिल्म के प्रसारण के लिए मांगी सुरक्षा

अलीगढ़-सीमा मल्टीप्लैक्स के संचालक ने पठान फिल्म के प्रसारण के लिए मांगी सुरक्षा

अलीगढ में पठान फिल्म का कुछ हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं। विरोध के चलते सिनेमा हॉल के संचालकों फिल्म का विरोध किए जाने का भय है। शुक्रवार को नई बस्ती स्थित सीमा मल्टी प्लैक्स के मालिक ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। सीमा मल्टीप्लैक्स का कहना है कि पुलिस सुरक्षा मिलने से फिल्म का प्रसारण निर्विध्न कराया जा सके।

*🙏🙏जन कल्याण समिति🙏🙏*
एक ऐसी संस्था जिसने समाजसेवा के क्षेत्र में किए सराहनीय कार्य जैसे :-
🟢 *लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों की मदद*
🟢 *शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद*
यह कार्य संस्था पिछले 6 वर्षों से लगातार कर रही है।
*संस्था से जुड़ने के लिए संपर्क करें*
*Reg.ag64829*
*इमरान खान : मो. नं. 8077779012*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🔏 *आईआईएमटी काॅलेज में जिलास्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न*
जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र एवं सचिव आईआईएमटी पंकज महलवार द्वारा आईआईएमटी काॅलेज में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों के लिये जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा जिला स्तरीय नव प्रदर्शनी एवं नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकांशतः नवप्रवर्तन अभावों एवं विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये अथवा अपने काम को किसी समय सरल तरीके से करने के लिये कोई नवीनतम अविष्कार को जन्म देते हैं और यह अन्वेषण ही नवप्रवर्तन कहलाता है। अधिकतर नवप्रवर्तक किसान, मकैनिक, मजदूर या शिल्पकार होते हैं। तकनीकी खोजों को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही सभी नव प्रवर्तकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा एवं उनमें नई तकनीक के प्रति रूझान बढ़ेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा पीयूष दत्त शर्मा, सचिव आईआईएमटी पंकज महलवार, डा रविदत्त गौड़, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल, प्रो अंजुल सिंह, डायट लैक्चरार विमल कुमार श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, डा अविनाश कुमार शर्मा, भूमिका, आध्या, संगीता, अंजलि, राहुल, सुमित, शिवम, निखिल, हृदयराज, चित्रांशी, दिव्या, डा इंदू सिंह, अमर चन्द, भारतेन्द्र, साकेत कुलश्रेष्ठ, शिल्पी, अनुज उपस्थित रहे।

🔏 *राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में 22 जनवरी से होगी मलखम चैंपियनशिप*
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मलखम चैंपियनशिप 2022 -23 आयोजित करने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में संपूर्ण भारत वर्ष से लगभग 65 विश्वविद्यालयों की पुरुष एवं महिला (लगभग 130 टीमें) प्रतिभाग करने अलीगढ़ आ रही है । जिसमें सर्वाधिक 20 टीमें महाराष्ट्र राज्य से हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 127 टीम मैनेजर भी टीमों के उत्साहवर्धन एवं निर्देशन के लिए उनके साथ होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से मलखम्ब फेडरेशन के लगभग 40 अधिकारीगण (ऑफिशियल) भी आयोजन में सम्मिलित होंगे। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में क्रीडा प्रांगण में दिनांक 22 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के नव निर्माणाधीन लोधा कैंपस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनूप बाल्मीकि, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश होंगे । तथा विश्वविद्यालय कि परिसीमा के चारों जनपदों के जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चंद्रशेखर, कुलसचिव महेश कुमार, वित्त अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, विश्वविद्यालय क्रीडा समिति के उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार गुप्ता तथा सचिव डॉ शाहनवाज खान आदि उपस्थित रहे।

🔏 *जिला कृषि अधिकारी ने विक्रेता का लाइसेंस किया निलंबित*
भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) युवा मोर्चा प्रदेश सचिव अनुज यादव ने किसानों द्वारा बताएं जाने पर जाकर मलसई अड्डा गगीरी पर आर्यन खाद बीज भण्डार की शिकायत जिला कृषि अधिकारी से शिकायत की थी। जिसमे अनुज यादव ने बताया कि विक्रेता आर्यन खाद बीज भण्डार द्वारा किसानों को जबरिया खाद कट्टा, जाईम बिना नहीं से रहा है। जिस पर प्रदेश सचिव अनुज यादव ने जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जिला कृषि अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से विक्रेता आर्यन खाद बीज भण्डार का (लाइसेंस) निलंबित कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इन तरह का कोई आदेश या नियम नहीं है कि किसानों को खाद के साथ अन्य कोई सामान दिया जाए। इसलिए विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

🔏 *भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के महानगर अध्यक्ष युवा बने समीर*
भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के प्रदेश प्रवक्ता मौ मोहसिन मेवाती ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने समीर पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नगला पटवारी अलीगढ़ को संगठन में महानगर अध्यक्ष युवा अलीगढ़ मनोनीत किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर समीर ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से  किसान यूनियन की मजबूती के लिए काम करेंगें। उन्होंने कहा यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। किसान हित के लिए जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, प्रदेश महासचिव मुकेश वशिष्ट, सुधीर ठाकुर आदि मौजूद रहे।

🔏 *भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने किया वार्ड नंबर 5 का दौरा*
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने जनता के आवाहन पर वार्ड नंबर 5 सिधौली का माजरा हेतराम नगर रेंज हिल्स कॉलोनी का दौरा किया। जहाँ क्षेत्र के सभी नागरिकों की राय व् समस्याएं सुनी। ठा. राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि इस संबंध में नगर आयुक्त से मिला जाएगा नगर निगम के अधिकारी से मिलकर इन समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बिना बरसात के जलभराव इसलिए हो रहा है इन लोगों ने अपनी अपनी साइड पर पानी रोक रखा है। पानी निकासी का यहां पर कोई साधन नहीं है नाली बनेगी रास्ता बनेगा तभी समाधान संभव है। सरकार का आदेश है नगर निगम सीमा में जितने भी एरिया शामिल किए गए हैं उनका विकास कार्य सुचारू किया जाए। अधिकारियों को सरकार के आदेश का पालन करना चाहिए।

🔏 *डाॅग पैराडाइज़ में डॉग को लगाई गई वैक्सीन*
अलीगढ़ में नगर आयुक्त अमित आसेरी की पहल पर क्वार्सी थाने के बराबर में नगर निगम द्वारा बनवाये गये डाॅग पैराडाइज़ में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ राजेश वर्मा, मीडिया सहायक अहसान रब, नाज़िर सजय सक्सैना, पुष्पेन्द्र सिंह जादौन जीव दया फाउंडेशन व तप दिवीक्षा फाउंडेशन से आशा सिसोदिया शर्मिला सेजवाल कल्पना वार्ष्णेय विशाल रोहन सैनी कौस्तुभ भारद्वाज आकाश मित्तल तनिष्क डॉ लखन अरुण श्रीवास्तव पदाधिकारियों के साथ रिबन काटकर डाॅग पैराडाइज़ का शुभारंभ किया। डाॅग पैराडाइज़ में अपर नगर आयुक्त साथ पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने स्ट्रीट डाॅग को वैक्सीन लगायी तो वही सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने नन्ने मुन्ने पम्पी को बिस्कुट खिलाकर डाॅग के प्रति सेवा की।

🔏 *चिलकौरा में समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता के नेतृत्व में लोगों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन*
कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के नेतृत्व मे चिलकौरा में जनसमस्याओं को लेकर बडी संख्या मे लोगो ने लोधा ब्लाक व नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए दो सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त के नाम उनकी गैरमौजूदगी मे संयुक्त आयुक्त को सौपा गया। आगा युनुस ने कहा आयुक्त कार्यालय जहा विकास की गाथा रची जाती है वहा के 300-400 मीटर दूरी पर नगरीय इलाका व ग्राम चिलकौरा मूलभूल सुविधाओ से पूरी तरह वंचित है। उन्होने कहा लोधा ब्लाक ग्राम चिलकौरा जहा न सडक न नाली न पथ लाईटे न उचित सफाई व्यवस्था है। अक्सर इस इलाके मे जगह जगह गंदे पानी का जलभराव रहता है। उन्होने कहा कि दो बार पहले जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन हमने दिया था और आदेश भी हुआ पर लोधा ब्लाक ग्राम चिलकौरा के प्रधान के साथ मिलकर चिलकौरा के खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाके मे कोई सुविधा नही दे रहा। उन्होने मांग की है कि यहा समान समग्र विकास और ग्राम चिलकौरा के विकास कार्य का आडिट मजिस्ट्रेट की निगरानी मे कराया जाए ताकि भ्रष्टाचार के कितने जलभराव मे ब्लाक के अधिकारी लिप्त है पता हो सके।

🔏 *एसडीएम अतरौली ने सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक*
अलीगढ में 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए शुकवार को उपजिलाधिकारी अतरौली महिमा ने अतरौली एनेक्सी भवन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समस्त थाना प्रभारी‚ तहसीलदार अतरौली‚ नायब तहसीलदार दादों‚ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी‚ समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा एसडीएम अतरौली महिमा ने तहसील में आए फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।

अज्ञात वाहन ने दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत, एक घायल*
थाना गोण्डा क्षेत्र के वृषभान पुर के रहने वाले दो भाइयों 36 वर्षीय संजय रामफल सिंह और गुड्डू को गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिसमे संजय की मौके पर ही मौत हो गई और गुड्डू को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संजय और गुड्डू इगलास में ट्रक्टर से प्यार बेचने गए थे। इगलास से लौटते समय माधव नगला के निकट वह किसी काम से रुके थे। दोनों भाई सड़क के किनारे खड़े थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें संजय की मौत हो गई और गुड्डू भी हल्का चोटिल हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *