गैण्ड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा उ0नि0 गौरव सिंह तोमर थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में आज दिनांक 24.01.2023 को उ0नि0 अविरल शुक्ला* थाना गैंड़ास बुजुर्ग मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 09/2023 धारा 323/326/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता श्रीमती मनोरमा पत्नी महिन्कू निवासिनी ग्राम रसूलाबाद थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को वहद ग्राम रसूलाबाद महुआ बाज़ार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता श्रीमती मनोरमा उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त श्रीमती मनोरमा उम्र 35 वर्ष पत्नी महिन्कू निवासिनी ग्राम रसूलाबाद थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को उ0नि0 अविरल शुक्ला ,हे0कां0 अशोक सिंह
,कां0 देवाशीष मिश्रा ,म0आ0 धनमाया द्वारा गिरफ्तार किया गया।