सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कार वितरण
जीवन है अनमोल,यातायात नियमों का करें पालन- जिलाधिकारी
दिनांक 25 जनवरी 2023
सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस को जागरूक किए जाने के लिए 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत विकासखंड स्तर पर चित्रकला/ लेखन/क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र- छात्राओं को 05 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का सभी पालन करें, जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, एआरटीओ रविंद्र कुमार यादव, डीआईओएस गोविंद राम, प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज जेबी पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी/शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया,जिसमें कि प्रोजेक्टर पर छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए गए।