राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई मतदाता शपथ
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
दिनांक 25 जनवरी 2023
13 मई राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में मतदाता शपथ ली गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिनस्थ कर्मचारियों को मतदाता शपथ “हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” दिलाई गई।
इसके उपरांत एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ मोहम्मद खालिद अख्तर, रूपम श्रीवास्तव, रामपाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, विनय कुमार वर्मा,राजेश कुमार शुक्ला, पवन कुमार, कृपाशंकर, सफीउलहुदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराएं एवं मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, डीआईओएस गोविंद राम, प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज जेबी पांडे, नोडल स्वीप राजीव रंजन व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी/शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।