कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अभियोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
दिनांक 18 फरवरी, 2023
बलरामपुर-जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अभियोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियोजन से सम्बन्धित लोअर कोर्ट एवं सेशन्स कोर्ट के मुकदमों की पैरवी कर उसका निस्तारण अतिशीघ्र कराएं जाएं। यदि गवाह के वजह से कोई मुकदमा का निस्तारण नहीं हो रहा है तो गवाह कराएं और पेन्डिंग मुकदमों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि मुकदमों का सम्मन जारी कराएं जाए तथा तामिला भी कराएं जाए, जरुरत समझें तो गिरफ्तारी भी की जाए। पास्को, एस0सी0, एस0टी0, गैंगस्टर, फौजदारी आदि के मुकदमों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा खाद्य पदार्थ पर प्रवर्तन कार्यवाही, खाद्य एवं सुरक्षा औषधि व खनन की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद मंे अवैध खनन पर पूरी तरह से कन्ट्रोल किया जाए, इसमें कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए तथा आर्थिक जुर्माने भी लगाए जाए। उनके द्वारा सम्मन, वारंट, तामिला की समीक्षा की गई। इसमें कम प्रगति पर नराजगी जताते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्मनों का तामिला कराने पर विशेष तौर पर फोकस किया जाए। मुकदमों में गवाह को कोर्ट में हाजिर कर गवाह कराएं जाए, पब्लिक प्रोसीक्यूटर लापरवाही न करें। मुकदमों की पैरवी अच्छे ढंग से कराई जाए, यदि कोई ऐसा मामला है जो विकट स्थिति पैदा कर रही है तो तत्काल अवगत कराएं जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पर जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर, तुलसीपुर मंगलेश दूबे, उतरौला तहसीलदार रामाश्रय, खनन अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सेनानायक 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सेनानायक 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर, एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव, अभियोजन अधिकारी, सीओ उतरौला, सीओ बलरामपुर, सीओ तुलसीपुर व वरिष्ठ अधिवक्तागण व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।