हाथी के हमले में एक महिला की मौत,एक घायल
अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने गांव जाकर शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस
अस्पताल में ईलाजरत महिला से मुखिया, पंसस, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने मुलाकात की
*वन विभाग ने मृतक के परिजनों को चालीस हजार और घायल महिला को पांच हजार सहायता राशि दिया*
*टीबी रोग से मृतक के पति फुलदेव गंझु ग्रस्त*
*डुमरचुआं में ईलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग*
चंदवा (लातेहार) बोदा पंचायत अंतर्गत डुमरचुआं गांव में बीती शाम झुंड से बिछड़े एक हांथी ने दो महिलाओं पर हमला कर एक को पटक पटक कर मौके पर जान ले ली दुसरे को घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया ललीता देवी, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बाबर खान, हिरा सिंह, मनोज बर्जो ने डुमरचुआं गांव जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, मृतक के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट किया।
मृतक के पति फुलदेव गंझु व ग्रामीण जगेश्वर गंझु, सुरेश गंझू, सुलेनद्र गंझु, कृष्ण गंझु, बलेशर गंझु, बाबूलाल गंझु, संतोष गंझु,, पार्वती देवी, सुगनी देवी ने, बताया कि प्यासो देवी व सुनीता देवी दोनों चंदवा से मजदुरी का कार्य कर बीती शाम घर डुमरचुआं आ रहे थे इसी क्रम में घर के कुछ दुरी पर हांथी ने दोनों पर हमला कर दिया, हमले में प्यासो देवी उम्र 50 की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि सुनीता देवी उम्र 45 बुरी तरह घयल हो गई, घायल सुनीता देवी का चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नीलीमा कुमारी, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, बिरबल उरांव की देखरेख में ईलाज चल रहा है।
मृतक प्यासो देवी का दो पुत्री व एक पुत्र है, घायल सुनीता देवी की पति बाहर काम करने गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को चालीस हजार रुपए सहायता राशि दिया गया है।
मृतक को दो दिनों में और साठ हजार रुपए देने व प्रकृया पुरी होते ही तीन लाख रुपए का भुगतान करने का आश्वासन वन विभाग ने दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हांथी को सुरज कुंड जंगल में देखा गया है, हांथी के आतंक से गांव वासी अभी भी डरे सहमे हुए हैं।
*अस्पताल में ईलाजरत घायल महिला से पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया ललीता देव , राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने मुलाकात की, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नंदकुमार पांडे और डॉक्टर नीलीमा कुमारी से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली*
*हांथी के हमले में घायल सुनीता देवी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाजरत हैं उसे वन विभाग के कर्मीयों ने अस्पताल में पांच हजार रुपए* *सहायता राशि दिया*
*वन विभाग के कर्मीयों ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि घायल सुनीता देवी का ईलाज का पूरा खर्च वन विभाग उठाएगी*।
मुखिया ललीता देवी, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने हांथी को इलाके से खदेड़ कर ग्रामीणों की जानमाल की रक्षा करने की मांग डीएफओ से की है।
गांव में *मेडिकल कैंप लगाकर मृतक के पति फुलदेव गंझु जो टीबी रोग से हैं व अन्य का ईलाज कराने की मांग सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार से जनप्रतिनिधियों ने की है*।
ग्रामीण कहते हैं कि छ: माह पहले से फुलदेव गंझु टीबी रोग से पीड़ित हैं, छः माह तक दवा भी खाए इसके बाद भी लगता है कि इन्हें टीबी रोग से मुक्ति नहीं मिली है, खांशी इनका पिछा नहीं छोड़ रहा।