विद्युत उपभोक्ता जमा करें बकाया धनराशि-अधिशासी अभियन्ता विद्युत

विद्युत उपभोक्ता जमा करें बकाया धनराशि-अधिशासी अभियन्ता विद्युत

दिनांक 25 फरवरी, 2023

बलरामपुर- उ0प्र0 शासन एवं पावर कारपोरेशन की मंशानुरूप माह फरवरी, 2023 के आवंटित/निर्धारित राजस्व वसूली लक्ष्य की स्थिति को संतोषजनक लाने हेतु माह के अन्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में तीन दिवसीय महाभियान के दूसरे दिन रु0 26 लाख 09 हजार की वसूली 377 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से किया गया। रु0 02 करोड़ 38 लाख के 726 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया। बकाया राशि की वसूली हेतु 149 बकायेदार उपभोक्ताओं को रु0 37 लाख 06 हजार की धारा-3 की नोटिस जारी की करायी गयी है। यह जानकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बालकृष्ण द्वारा दी गयी।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के काटे जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को तत्काल भुगतान करने पर पुनः विद्युत कनेक्शन जोड़ने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की गयी। काटे गये कनेक्शनों की निगरानी की जा रही है। किसी बकायेदार उपभोक्ता द्वारा काटे गये कनेक्शन को बिना भुगतान के पुनः जोड़कर विद्युत का उपभोग करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराकर विभागीय कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विभाग द्वारा आर0सी0 जारी करने व प्राथमिकी दर्ज करने जैसी की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने के लिए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान तत्काल करें, अन्यथा यह अभियान निरन्तर चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *