बलरामपुर-फ्रंट लाइन वर्कर को स्वास्थ्य सेवाओं की मिली टिप्स
दिनांक -02 मार्च 2023
स्माइल फाउंडेशन व एम. एस. डी. फर्मासुटिकल संस्था के साझा प्रयास द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया बलरामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आपको अवगत करा दें कि स्माइल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मोबाइल टेलीमेडिसिन यूनिट के माध्यम से समुदाय को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी प्रकार की जांच व दवाएं निशुल्क गांव में ही एम बी बी एस डॉक्टर के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है । इसी कड़ी में प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं को क्षमता वर्धन के लिएं दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत ब्लाक की आशा, आँगनवाडी व एएनएम को क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे जैसे एएनसी/पीएनसी, टीकाकरण, एचआरपी महिलाओं का चिन्हांकन, कैंसर, पोषण एवं अन्य योजनाओ के बारे में विस्तार से प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद ने संस्थागत प्रसव व गैर संचारी रोगों के बारे मे जानकारी दी । इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के आयोजक स्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनय कुमार यादव ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मोबाइल टेलीमेडिसिन यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थी को सेवा पहुंचाने की अपील की । बीसीपीएम जयप्रकाश पांडेय, बीपीएम मिथलेश वर्मा , कमुनिटी मोबिलाइज़र रामरूप यादव,निखिल कुमार,आदि प्रशिक्षण में शामिल हुए ।