अबैध बालू खनन संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली को अपर जिलाधिकारी ने किया सीज

अबैध बालू खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली को अपर जिलाधिकारी ने किया सीज

उप जिला मजिस्ट्रेट मय थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा अबैध खनन मे संलिप्त एक अदद ट्रैक्टर/ट्राली मय बालू सहित सीज किया गया।

आज दिनांक 04.03.23 को उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मय पुलिस टीम के द्वारा थाना हर्रैया क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम सिकन्दबोझी हेंगहानाला के पास से अबैध बालू खनन मे संलिप्त एक अदद *ट्रैक्टर सोनालिका DI 745 RX* मय ट्राली जिस पर बालू भरी है को नियमानुसार सीज कर थाना परिसर मे खडा किया ।

1-एक अदद ट्रैक्टर सोनालिका DI 745 RX इंजन नं0 -3105ELU14J11658F20 चे0नं0-KYBDR1118419S3 मय दो पहिया ट्राली जिस पर बालू लदी है ।

सीज करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणो का विवरण
1- उपजिला मजिस्ट्रेट सदर बलरामपुर
2-थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय
3-कां0 संतोष कुमार
4-कां0 सतीश चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *