सादुल्लानगर- पुलिस द्वारा 19 बोटा लकड़ी व ट्रैक्टर ट्राली के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सादुल्लानगर- पुलिस द्वारा 19 बोटा लकड़ी व ट्रैक्टर ट्राली के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक वृजानन्द सिंह थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 09/03/2023 को गस्त के दौरान उ0नि0 परमानन्द चौहान, कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम नेवादा पंचायत भवन के पास एक व्यक्ति अवैध लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ला रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराह कर्मचारीगण के साथ पंचायत भवन के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लेकर आ रहा है, ट्रैक्टर ट्राली को रोककर लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग किया गया तो दिखा नही सका तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सईद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नेवादा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर बताया
उक्त प्रकरण में फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2023 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्राम वृक्ष संरक्षण अधिनियम बनाम सईद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नेवादा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री ज्ञानेश्वर सिंह द्वारा की जा रही है

अभियुक्त शहीद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नेवादा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर

शहीद अहमद पर
1. मु0अ0सं0 44A/92 धारा 147,148,323,506,324 आईपीसी
2. . मु0अ0सं0 318A/09 धारा 147,323,506,452 आईपीसी
3. . मु0अ0सं0 543A/13 धारा 147,148,149,323,506,504,427,395,397 आईपीसी
4. मु0अ0सं0 632/13 धारा 420,406,506 आईपीसी
5. . मु0अ0सं0 527/14 धारा 406,427,आईपीसी व 4/10 ग0व0स0 अधि0
6.मु0अ0सं0 774/14 धारा 379 भादवि0 व 4/10 ग्र0व0सं0अधि0
7.548/15 धारा 147/323/504/506/452/307 भादवि0
8.80/18 धारा 307/323/504 भादवि0
9.136/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0
10.एनसीआर नं0 61/12 धारा 352/504 भादवि0
11.एनसीआर नं0 110/13 धारा 352/504/427 भादवि0
12.एनसीआर नं0 114/14 धारा 323/504 भादवि0

1-19 बोटा लकड़ी सागवान
2- एक ट्रैक्टर ट्राली

1- उ0नि0 श्री परमानन्द चौहान
2. कांस्टेबल रमेश कुमार
3. कांस्टेबल प्रभु नाथ यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *