विकास खण्डवार मेले का किया जायेगा आयोजन-सीडीओ
बलरामपुर- मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय रबी/जायद कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्डवार एक दिवसीय रबी/जायद कृषि निवेश मेला तुलसीपुर, रेहराबाजार मंे दिनांक 16 मार्च, पचपेड़वा, उतरौला में 17 मार्च, गैंसड़ी गैण्डास बुजुर्ग 18 मार्च, हर्रैया-सतघरवा, श्रीदत्तगंज 21 मार्च तथा बलरामपुर सदर में 22 मार्च, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि एक दिवसीय मेले में विकास खण्डवार खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों (कृषि) को व्यवस्था हेतु दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कृषि निवेश मेलों में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगें। कृषि निवेश मेले में कृषि, सहकारिता, एग्रो, कृषि रक्षा, पशुपालन, ग्राम विकास, वन, पंचायती राज, मण्डी समिति, वैकल्पिक ऊर्जा, सिंचाई, बैंकर्स, कृषि विज्ञान केन्द्र एन0जी0ओ0, नलकूप एवं विद्युत विभाग व अन्य विभाग, निजी कम्पनियां अपने-अपने स्टाल लगायेगंे, साथ ही अपने विभाग से सम्बन्धित सामग्री/उपकरण कृषकों को प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगें। मेले में उन्नशील बीज, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण आदि पर विभागीय योजना में देय अनुदान की सीमा तक छूट अनुमन्य कराई जायेगी। कृषि निवेशों निःशुल्क वितरण मेले में किया जायेगा ताकि किसानों को अनुदान का सीधा लाभ मेले के माध्यम से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस मेले में समस्त विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देंगें तथा पम्पलेट का वितरण करेंगें।