बलरामपुर-विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य बिक्रेताओं के प्राप्त किये गये आवेदन

बलरामपुर-विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य बिक्रेताओं के प्राप्त किये गये आवेदन

दिनांक 17 मार्च, 2023

जनपद में चलाएं जा रहे ईट राइट अभियान के अन्तर्गत फूट सेफ्टी आन व्हीनस वैन के माध्यम से आसाम चैराहा, उतरौला में आम जनमानस एवं खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य पदार्थों मिठाई लड्डू, पेड़ा, वर्फी, धनियां, हल्दी, चाय पत्ती आदि की जांच कर उसमें होने वाली मिलावट के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको जांच के तरीके बताएं गये। इसके साथ ही आसाम चैराहा पर ही पंजीकरण/लाइसेन्स कैम्प लगाया गया। खाद्य कारोबार कर्ताओं को किसी भी दशा में बिना अपेक्षित लाइसेन्स पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार न करने का निर्देश दिया गया। खाद्य कारोबार कर्ताओं को एफ0ओ0एस0सी0ओ0एस0- एफ0एस0एस0ए0आई0 पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गयी। कैम्प में 65 खाद्य कारोबार कर्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए। कैम्प का आयोजन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, लालमणि यादव, कमला रावत, एवं बृजेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *