जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

दिनांक 18 मार्च, 2023

बलरामपुर-आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु तहसील उतरौला सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का मौके पर जांचकर निस्तारण किये जाए। गलत रिपोटिंग प्रार्थना पत्रों पर न किया पुत्र राम अधार ग्राम नयानगर रेहरा बाजार की गलत तरीके से विद्युत आरसी0 जारी का मामला संज्ञान में आने पर प्रकरण की जांचकर दोषी के खिलाफ आरसी0 जारी करने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकमार्ग, सार्वजनिक रास्ता आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दंेे। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 33 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान सीएमओ डा0 सुशील कुमार, एसडीएम संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार अवधेश कुमार, सीओ उदयराज सिंह, पीडी चन्द्र प्रकाश, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सीओ बलरामपुर राधारमण, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष फरियादियों द्वारा 32 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान नायब तहसीलदार राजीव वर्मा, शिवेन्द्र पटेल व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *