पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह नवम्बर, 2025 के शुभारम्भ पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना 

Blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह नवम्बर, 2025 के शुभारम्भ पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

यातायात रैली द्वारा आम-जन मानस को यातायात के प्रति किया गया जागरुक

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन व पुलिस महानिरीक देवीपटन परिक्षेत्र, गोण्डा अमित पाठक के निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार की गरिमामयी उपस्थिति *यातायात माह नवम्बर 2025 के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन बलरामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर यातायात जागरुकता हेतु आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में सभी को बताया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाना, हमेशा अपने बायें चलना, उतावलेपन से वाहन न चलाना, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ना, स्टंट बाइकिंग न करना, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना आदि महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं जिनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा इन नियमों का सभी को अवश्य पालन करना चाहिए। सभी से अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील भी की गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि यह यातायात जागरूकता अभियान पूरे माह चलेगा इस दौरान पुलिस द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओ व परिवहन विभाग के साथ मिलकर स्कूल/कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों (नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता आदि) का आयोजन कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर से यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
ये जागरुकता बाइक रैली द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर से रवाना होकर बहदुरापुर तिराहा, फुलवरिया बाईपास, भगौतीगंज, संतोषी मां तिराहा, वीरविनय चौराहा होते हुए पीपल तिराहा पुलिस चौकी तक भ्रमण करते हुए वापस नगर पालिका तिराहा होते हुए यातायात कार्यायल पर समाप्त हुई इस दौरान आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुये व पंपलेट बितरित कर जागरुक किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, ए0आर0टी0ओ0, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया डी0के0 श्रीवास्तव व प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक कौस्तुभ त्रिपाठी, प्रभारी यातायात व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।