राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर डीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों एवं आदर्शों पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

Blog

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर डीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों एवं आदर्शों पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों एवं विचारों को सभी जीवन में अपनाएं, गांधी जी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की दिशा में स्वदेशी उत्पादों का अपनाए, जिस क्षेत्र में है उसमें बेहतर कर देश निर्माण में दे अपना बहुमूल्य योगदान – डीएम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, अपर उप जिलाधिकारी व समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा गांधी जी सामाजिक , आर्थिक समानता के लिए संघर्ष करते रहें। गांधी जी ने अंग्रेजी के विरुद्ध अहिंसक कई आंदोलन चलाकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी एवं देशभक्ति सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं , उनके विचारों एवं जीवनशैली में सिखाया की कठिन समय में साहस एवं धैर्य बनाए रखना आवश्यक हैं।

गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचार एवं आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं , गांधी जी ने स्वराज की संकल्पना , आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की।

गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों एवं आदर्शों को सभी अपनाए एवं उनके आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में स्वदेशी उत्पादों को अपनाए तथा जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है, उसमें बेहतर कर देश निर्माण में अहम योगदान प्रदान करें।

इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जनपद के सभी सरकारी / अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ तथा उनके आदर्शों एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया।

कोषागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी कामेश्वर प्रसाद , एन के राम मुख्य रोकडिया, सहायक कोषाधिकारी मनीष कुमार , कोषागार लेखाकार सुनील कुमार एवं समस्त कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहें।