रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा धारा 87,64(1)बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 03.8.25 को मु0अ0सं0 137/25 धारा 87,64(1) bns में वाछित अभियुक्त 1.रिजवान चौधरी पुत्र जैन्नुल्ला चौधरी नि0 ग्राम पुरे अमघटी किशुनपुर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त रिजवान चौधरी पुत्र जैन्नुल्ला चौधरी नि0 ग्राम पुरे अमघटी किशुनपुर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार बलरामपुर को 1.उनि0 राहुल यादव
2का0 शिवकरन यादव*बलरामपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया।