शिक्षक के बगैर समाज की परिकल्पना संभव नहीं: हरीराम पांडेय 

Blog

शिक्षक के बगैर समाज की परिकल्पना संभव नहीं: हरीराम पांडेय ,एकता मोंटेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर अध्यापकों का हुआ सम्मान

बलरामपुर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यालय पर संचालित एकता मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल मैं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समझ में विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।

समारोह के मुख्य अतिथि संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरीराम पांडेय रहे हैं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधक जेएसपी मिश्रा के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शुभारंभ किया है उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात कर के उनके अधूरे सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के बगैर समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है गुरु ही वह व्यक्तित्व है जो ईश्वर का ज्ञान कराता है इसीलिए समाज में गुरु का सर्वोच्च स्थान है। प्रबंधक ने मुख्य अतीत के हाथों विद्यालय के राकेश द्विवेदी, राना तारिक,रेनू दुबे, श्रीईश्वर मिश्रा, उम्मी आयमां अंसारी आदि शिक्षकों को सम्मानित कराया है। इसके साथ-साथ प्रबंधक तो मुख्य अतिथि ने विद्यालय के जूहेब खान, शिवम यादव मोहम्मद सदीक अंबिया ममता यादव सनाया करण वर्मा अफजाल अहमद अंश मिश्रा शरद मिश्रा आदि मेधावियों को हिंदुस्तान ओलंपियाड का प्रमाण पत्र से भी सम्मानित कराया है इसके साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कराया है। प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अभिभावक एवं बुद्धिजीवी शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *