धान्वी पेट्रोल पंप का हुआ भव्य उद्घाटन,पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह ने जनमानस को पेट्रोल पंप की दी सौगात

Blog

धान्वी पेट्रोल पंप का हुआ भव्य उद्घाटन,पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह ने जनमानस को पेट्रोल पंप की दी सौगात

बलरामपुर एक नई शुरुआत एक नया विश्वास के एहसासों के साथ धानवी फिलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह मेवालाल पुलिस चौकी तुलसीपुर रोड पर किया गया। इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से बौद्ध परिपथ पर जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने की है। कार्यक्रम आयोजक हरैया सतघरवा ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह उर्फ विशाल सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं ब्लाक प्रमुख अविरल सिंहने जन मानस के लिए पेट्रोल पंप की जो सौगात दी है उससे काफी राहत मिलेगी। पूर्व विधायक ने आए हुए अतिथियों को बुके भेंट का सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिले वासियों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराना है इसी उद्देश्य के तहत तुलसीपुर रोड मेवालाल पुलिस चौकी के समीप पेट्रोल पंप का संचालन किया है। ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए जनमानस को पेट्रोल पंप की सौगात दी है। इस दौरान पप्पू सिंह, रवि कृष्ण प्रताप सिंह डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह पिंकू, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह शाहिद तमाम बुद्धिजीवी शामिल रहे हैं।