रेहरा बाजार- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव क्षेत्र के मचा हड़कंप

Blog

रेहरा बाजार- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव क्षेत्र के मचा हड़कंप

बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम सकड़रिया में सोमवार की शाम घर से शौच के लिए निकली एक किशोरी का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के किनारे पानी भरे गड्ढे में मिला। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।सकड़रिया निवासी जानकी देवी पत्नी हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी रेशमी सोमवार की शाम करीब छह बजे शौच के लिए घर से निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह 07 बजे ग्रामीणों ने उसका शव गांव के पास स्थित नहर के बगल खेत के किनारे पानी भरे गड्ढे में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।