रेहरा बाजार-सीएचसी में किया गया एक दिवसीय स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Blog

रेहरा बाजार-सीएचसी में किया गया एक दिवसीय स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर एक दिवसीय स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सी एच सी रेहरा बाजार में किया गया जिसमे 216 मरीजो का जांच /दवा /महिलाओं एवं किशोरियो की जांच /खून की कमी /एनीमिया आदि का डा0 अभिषेक यादव डा0 शहबाज अली डा0 महेश कुमार डा0 आशीष कुमार गुप्ता डा0 अंजुम फातिमा डा0 केशव प्रसाद चौधरी डा0 ऋषि श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 बिजयभान ,डा0 बृजेश कुमार डा0 रहमान डा0 रबिकांत डा जाकिर डा अशरफ डा0 कनक सिंह डा0 केडी गौतम डा0 उर्मिला मौजूद रहीं। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर भारत नरेश सिंह,पिंकू सिंह,दिनेश सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे ,

One Comment

  1. J9bet – Has anyone had a positive experience cashing out? I’ve read a few conflicting reports. I’d love to try it, but super nervous about slow withdrawals. j9bet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *