599 लाभार्थियों को मिला आवास स्वीकृति पत्र, प्रथम किस्त के रूप में 01-01 लाख रुपये खातों में डीबीटी से प्रेषित

Blog

599 लाभार्थियों को मिला आवास स्वीकृति पत्र, प्रथम किस्त के रूप में 01-01 लाख रुपये खातों में डीबीटी से प्रेषित

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराए जाने की दिशा में जनपद में ठोस पहल करते हुए 599 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभार्थी 01 लाख रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना।

डीएम ने लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृति पत्र, दी बधाई

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन द्वारा लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी , कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाए, ताकि शासन द्वारा दी जा रही सहायता का अधिकतम लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0: गरीबों के सपनों को दे रही आकार

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है।

योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किस्तों में वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है, जिससे पात्र परिवार अपने घर का निर्माण/पूर्ण कर सकें तथा शहरी गरीबों को सम्मानजनक जीवन मिल सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर, श्री बृजेंद्र तिवारी , डीपी सिंह , सभासदगण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।