रेहराबाजार *जीत के खुशी में विधायक रामप्रताप वर्मा के समर्थकों ने नयानगर में मनाया जश्न*
बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा से विधायक राम प्रताप वर्मा के विजयी होने से भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता खुशी से काफी ओतप्रोत हैं राम प्रताप वर्मा के जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिसके क्रम में आज नयानगर बाजार में कार्यकर्ताओं के द्वारा अबीर गुलाल लगाकर डीजे के गानों पर जमकर नारेबाजी करते हुए ठुमके लगाए गए। तथा नयानगर निवासी मनोज वर्मा के अगुवाई में स्टाल लगाकर राहगीरों को हलुवा बांट कर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर धनीराम वर्मा,जगदीश,भानू गुप्ता,संदीप वर्मा,राम प्रीत उर्फ राम लुटावन वर्मा, शिवनाथ गुप्ता,अवधेश यादव,राम चन्द्र मौर्या,संजय वर्मा, बालकराम,प्रेम लाल,रामू मौर्या,माही इलेक्ट्रॉनिक हॉउस व शक्ति सिंह,विजय कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।