*निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य के लिये सुरक्षा कवच बना स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य संघ*
*सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सभागार में यूपी सेल्फ फाइनेंस स्कूल मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन की संगोष्ठी का हुआ आयोजन*,
*संगोष्ठी में संगठन की मजबूती के साथ स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की बनी रणनीति,*
उत्तर प्रदेश स्वावित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन का मंडल स्तरीय संगोष्ठी सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सभागार में आयोजित किया गया संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रबंधक प्रदीप गुप्ता एवं प्रिंसिपल शिखा त्रिपाठी ने किया है ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता गोंडा एसोसिएशन संरक्षक डाक्टर अभय श्रीवास्तव ने किया संगोष्ठी में एसोसिएशन के मजबूती को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही साथ आगामी 7 अप्रैल को संगठन का स्थापना दिवस आयोजन के संबंध में चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभय श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की मजबूती ही हम सभी के एकजुटता का प्रतीक है संगोष्ठी में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने कहा कि 1 साल के भीतर संगठन ने कई ऐसे स्कूलों के हित में कार्य किए हैं,जिससे प्रिंसिपल शिक्षक कर्मचारी छात्रों से अभिभावकों का हित शामिल रहा है संयोजक डॉ अविनाश पांडे ने संगोष्ठी में एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए सभी स्कूलों को एकजुट होने के साथ-साथ आगे बढ़ाने की बात कही है उन्होंने कहा कि यह एसोसिएशन पहला संगठन है,जो प्रदेश में सीबीएसई आईसीएसई यूपी बोर्ड एवं बेसिक से जुड़े स्कूलों को एक साथ लेकर उनके हित की बात कर रहा है संरक्षक डाक्टर नितिन शर्मा शिवम उपाध्यक्ष वीर गौरव सिंह ने कहां कि हम प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा कर रहे हैं, गोंडा बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच सिद्धार्थनगर फैजाबाद अंबेडकर नगर आदि जिलों में संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है, सभी बोर्ड से जुड़े स्कूल संगठन के ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए जुड़ रहे हैं, संगोष्ठी को कोषा अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह कलहंस वं डॉक्टर पवन कुमार नंदा ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी संगठन को चलाने के लिए अर्थ की जरूरत होती है ऐसे में हम सभी संगठन को मजबूती के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में सदस्यता लेते रहें, और प्रत्येक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर आगे चलते रहे संगठन के कार्यसमिति सदस्य अफरोज खान ने कहा कि संघे शक्ति सर्वदा संगठन है, तो हम सभी का संरक्षण है ऐसे में संगठन की सदस्यता को तेजी से बढ़ाना जरूरी है, कार्यक्रम में गीता इंटरनेशनल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश अग्रवाल एवं प्रिंसिपल नीलम अग्रवाल ने कहा कि, एसोसिएशन ने जिस तरह से सभी स्कूलों को एकजुट किया है हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि एसोसिएशन को मजबूत बनाएं,इसके मजबूती से हम सभी मजबूत होंगे उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बोर्ड के स्कूलों को एसोसिएशन से जोड़कर संख्या बढ़ाई जाएगी संगोष्ठी में पहली बार शामिल हुए सनबीम स्कूल गोंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर जसप्रीत छावड़ा एवं अर्श छाबड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि, एसोसिएशन मैनेजर प्रिंसिपल के हित के साथ-साथ छात्रों एवं अभिभावकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, साथ ही साथ कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों की अग्नि परीक्षा के दौरान एसोसिएशन ने मजबूती के साथ प्रबंधकों प्रधानाचार्य एवं शिक्षक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कवच बंद कर कार्य किया है इसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है,उन्होंने कहा कि सामान्य समय में तो एसोसिएशन के महत्व को आका नहीं जा सकता है, लेकिन विपरीत समय में एसोसिएशन प्रबंधकों प्रधानाचार्य सहित शिक्षक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा का कवच रहा है, इसलिए हम सभी को संगठन की मजबूती पर जोर देना होगा, कार्यक्रम में मंडल स्तरीय स्कूल महोत्सव आयोजन के साथ 7 अप्रैल को एसोसिएशन का स्थापना दिवस ऐतिहासिक बनाने को लेकर विस्तार से मंडल के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई है, कार्यक्रम का संयोजन कर रहे सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोंडा के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उसे वह भली-भांति निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होना समय की मांग है,यदि हम एकजुट नहीं हुए तो आए दिन कोई ना कोई बहाने से हम सभी का शोषण होता रहेगा, इस शोषण को बंद करने के लिए हमको अपने संगठन को मजबूत करना होगा, उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की बात कही है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयपुरिया की प्रिंसिपल शिखा त्रिपाठी एवं स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर अरविंद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पहली बार कोई ऐसा संगठन सामने आया है, जो सभी के हित की बात कर रहा हो चाहे सीबीएसई बोर्ड हो या आई सीएससी हो अथवा यूपी बोर्ड या बेसिक से जुड़े हुए हैं,यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, कि हम सिर्फ एक बोर्ड को लेकर नहीं चल रहे हैं, सभी स्कूल हैं सभी का काम बच्चों को तालीम देना है,ऐसे में सभी को एकजुट होना भी समय की मांग है,और यह संगठन सभी को एकजुट करके निरंतर आगे बढ़ रहा है,यह हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है, संगोष्ठी के सफल आयोजन में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के शिक्षक नरेंद्र मिश्रा, दीपिका पांडे, संहिता पांडे, राहुल त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा है।