बलरामपुर *खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान*

*खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान*

बलरामपुर जनपद में होली के पर्व पर आमजनमानस को सुरिक्षत एवं विशुद्ध खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अभिहित अधिकारी योगेश कुमार द्विवेदी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कुल 14 नमूने संग्रह किए गए,। अभियान के दौरान राम सेवक भवनियापुर से खोये,घनश्याम किराना स्टोर चैक तुलसीपुर से देशी घी रियल गोल्ड ब्राण्ड,राजेश कुमार, घूघुलपुर से भैंस का दूध,राघवराम इमिलिया से पापड़,पंजाबी मसाला, मेवालाल चैधरीडीह से खोया, घनश्याम बक्सरिया से पिसी हल्दी व सरसों का तेल,राम प्रकाश पिपराराम,उतरौला से वेसन की बूॅदी व नमकीन तथा कौशल किशोर कसौंधन पिपरा राम से मीट मसाला एवं मैक्रोनी का नमूना संग्रह कर जांच हेतु भेजा गया,।
मैक्रोनी मानक के अनुरूप न होने की आशंका में 25 बोरा 15 हजार रुपये कीमत को जब्त किया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी,। अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव, सत्यवीन सिंह,कमला रावत एवं बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *