बलरामपुर *27 मार्च तक मनाया जायेगा मातृ वंदना सप्ताह* – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
*चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष 90 फ़ीसदी महिलाओं को कराया गया योजना से लाभान्वित*
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत जनपद में 21 से 27 मार्च तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर वार्षिक पंजीकरण लक्ष्य के साथ लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा। सोमवार को यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत पंजीकरण शिविर और बैकलॉग निस्तारण शिविर आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है।सप्ताह में विशेष रूप से बैकलॉग, लंबित किस्तों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही नए आवेदन फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पोषण के लिए तीन किस्तों में पांच हजार रुपए की धनराशि दी जाती है।
पीएमएमवीवाई योजना के नोडल अधिकारी / अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार लाभार्थियों की किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 90 फ़ीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य 11 हजार 429 के सापेक्ष 10 हजार 393 गर्भवती/धात्री महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है।21 मार्च से शुरू होने वाले इस अभियान में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन होते ही गर्भवती के खाते में एक हजार रुपए की किस्त भेज दी जाती है। प्रसव पूर्व होने वाली जांच कराने के बाद दो हजार और प्रसव के साढ़े तीन माह के बाद दो हजार रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है।
जिला कार्यक्रम सहायक पुनीत मणि त्रिपाठी ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह में मनाये जाने का उद्देश्य पंजीकरण शिविर बैक लॉक निस्तारण कैंप का प्रावधान रखा गया है, जिससे कि वार्षिक पंजीकरण लक्ष्य के साथ लंबित प्रकरणों जैसे एमओ अनुमोदन, लंबी द्वितीय किस्त, लंबित तृतीय किस्त, करेक्शन क्यू, 90 दिन से अक्रियाशील आशा को सक्रिय किया जा जाना है।सप्ताह के प्रथम दिवस पर 168 नवीन लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया तथा 97 तृतीय किस्त का निस्तारण किया गया।