Balrampur *सीएमओ ऑफिस में जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ अपमान, बैठने के लिए नही दी गई कुर्सी*

*सीएमओ ऑफिस में जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ अपमान, बैठने के लिए नही दी गई कुर्सी*

*अवैध वसूली की शिकायत करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को नहीं मिला सम्मान*

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

*जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि सीएमओ कार्यालय में अव्यस्था की शिकायत महिला आयोग व मुख्यमंत्री से किया जाएगा शिकायत,*।

बलरामपुर- अभी कल ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है की उनके हर कार्यकर्ता का सम्मान यानी केशव प्रसाद मौर्या का सम्मान है,

आज नजारा कुछ और ही दिखा।अभी से अधिकारी मस्त हो गए।
जब जिले की प्रथम नागरिक का सम्मान नहीं हो रहा है,तो आम कार्यकर्ता का क्या होगा,?

जब अधिकारी बेन्दाज हो जाए तब
इस तस्वीर को आप गौर से देखिए, तस्वीर संयुक्त ज़िला अस्पताल की है। अपने कक्ष में स्वयं भू सीएमएस डॉक्टर प्रवीण कुमार अपर सी एमओ और कुछ डॉक्टर के साथ बैठे थे।, इस बीच अस्पताल में पहुँची ज़िला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी अपने प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी के साथ पहुँचती है,। इस दौरान अस्पताल में अवैध वसूली की शिकायत अध्यक्ष को मिलती है। इसपर वो नाराज़गी व्यक्त करते हुए CMS कार्यालय में पहुँच जाती है।जैसा कि आप सभी जानते है की हर जनप्रतिनिधि का अपना एक प्रोटोकोल होता है,ज़िला पंचायत अध्यक्ष का ओहधा बहुत बड़ा होता है,। जहां तक मुझे मालूम है की ज़िला पंचायत अध्यक्ष ज़िले का प्रथम नागरिक होता है,। बावजूद उनके पहुचने के बाद इन अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया,। कोई अधिकारी अपनी कुर्शी से उठा नहीं।, न ही जिला पंचायत अध्यक्ष को कुर्सी दी गई। खैर ये अस्पताल के सी एम एस की हठधर्मिता हो सकती है,।
ये कोई पहला मामला नहीं है जब अस्पताल के cms ने निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान किया है,।
नाराज़ ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने Cms और अन्य अव्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है,।
इसके पहले राज्य महिला आयोग की सदस्या के साथ भी cms अमर्यादित व्यवहार कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *