उतरौला *चोर उड़ा ले गए सहन दरवाजे से चार्जिंग में लगा ई-रिक्सा*
बलरामपुर जनपद के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफी नगर निवासी विधवा साफिया बेगम का पुत्र ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। शनिवार को ई-रिक्शा चलाने के बाद रात घर के बाहर दरवाज़े के सामने खड़ा करके चार्जिंग के लिए लगा दिया और घर में जाकर सो गया। रात को चोर ई-रिक्शा चोरी कर ले गए। गुरूवार सुबह ई-रिक्शा घर के बाहर नहीं होने पर ई-रिक्शा चालक व साफिया बेगम के होश उड़ गए। पीड़ित ने अपने साथियों के साथ हर तरफ तलाश किया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को तहरीर दी। ई-रिक्शा चालक की मानें तो उसने प्रीमियम जमा कर किस्त पर ई रिक्शा लिया था। रिक्शे से ही कमा कर हर महीने किस्त जमा करता था। पीड़ित को ई-रिक्शा चोरी होने व किस्त जमा करने की चिंता खाए जा रही है।
ई-रिक्शा चालकों का कहना है सभी ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा दिन भर चला कर रात में चार्जिंग के लिए घर के बाहर ही खड़ा करते हैं। अगर इसी तरह चोरी की वारदातें होती रही तो वह सुरक्षित कैसे रहेंगे। जबकि उनका मोहल्ला कस्बा पुलिस चौकी से सटा है फिर भी पुलिस गश्त नहीं कर रही है जिससे चोरों के हौसले बढ़े हैं। नगर वासियों का कहना है कि नगर में इससे पूर्व भी कई बाइक व पिकअप चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका।