बलरामपुर *दूसरे दिन प्रत्याशियों का लेखा मिलान कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न’*
बलरामपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशानुसार वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 77(1) के तहत विधान सभा के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उनके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख तक दूसरे दिन लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया गया, जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एकत्रित साक्ष्यों एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के साथ निर्वाचन व्यय लेखा का अंतिम समाधान किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं समस्त रिटर्रिंग आॅफिसर की मौजूदगी में समस्त राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अभिलेखों का परीक्षण कराकर लेखा मिलान कर अंतिम समाधान किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य रोकड़िया कोषागार एनसी राम, एसडीएम/रिटर्निंग आफिसर, बलरामपुर राजेन्द्र बहादुर, गैंसड़ी ओम प्रकाश, विधानसभा के संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम एवं प्रत्याशी व उनके निर्वाचन एजेंट उपस्थित रहे।