*जागरुकता शिविर के माध्यम से बन्दियों को दी गई कानूनी जानकारी*
दिनांक 16 अप्रैल, 2022
बलरामपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशानुसार जिला कारागार, बलरामपुर का निरीक्षण एवं जेल में निरुद्ध बन्दियों के अधिकारों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया तथा जेल में निरुद्ध बन्दियों के अधिकारों हेतु जागरूकता शिविर के माध्यम से बन्दियों को कानूनी जानकारी दी गयी तथा किसी बन्दी द्वारा मामले की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की मांग नहीं की गयी। जेल अधिकारियों को गर्मी के समय सभी आवश्यकता की चीजें बन्दियों को उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक एवं डिय्टी पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जेल अधीक्षक को कारागार की समुचित साफ-सफाई बन्दियों को पीने के पानी की उपलब्धता, गर्मी में मच्छरों से बचने हेतु नियमित फागिंग कराये जाने तथा बीमार बन्दियों को समुचित इलाज कराने हेतु निर्देशित किया गया। बन्दियों को समय पर उपचार कराने के भी निर्देश दिये गये।