*वारंटी अभियुक्त को हर्रैया पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार*
थाना हरैया पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, हे0 सुनील कुमार, का0 नीरज यादव, का0 राघवेंद्र की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.04.2022 को मामला संख्या 43/21 धारा 316/452/504/506IPC का वारंटी अभियुक्त विद्याराम पुत्र भगौती प्रसाद नि0 बिनोहनी कला थाना हरैया जनपद बलरामपुर को उसके सहन घर वहद् से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह,हे0 सुनील कुमार,का0 नीरज यादव, का0 राघवेंद् द्वारा गिरफ्तार किया गया।