*हर्रैया पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया प्रमोद कुमार सिंह, उ0नि0 रामकृपाल वर्मा, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव ,हे0 का0 सुनील कुमार, हे0 का0 दीन दयाल सिंह ,का0 वासुदेव प्रसाद, का0 गौरव शर्मा, हे0का0 किशुन प्रसाद,का0 सत्यप्रताप सिंह, म0का0 वाज्या लक्ष्मी,के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी किये गये वारंट के अनुपालन मे थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत से कुल 3 नफर वारन्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।अभियुक्त 1- लालजी पुत्र छेदी निवासी भरभरी मामला संख्या 774/09 धारा 26 F Act व 27,29,31 SIW.E.L.P.Act
2- लगन पुत्र उदय चंद्र निवासी भरभरी मामला सं0 774/09
धारा 26 F Act व 27, 29,31
SIW.E.L.P.Act
3- पोल्हे पुत्र सतगुरु निवासी भरभरी मामला संख्या 774/09
धारा 26F Act व 27,29,31
SIW.E.L.P.Act