उतरौला *अज्ञात कारणों से किराने की दुकान में लगी आग*
*आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख*
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड उतरौला के ग्राम सभा शेरगंज ग्रिन्ट निवासी प्रदीप कुमार पुत्र लल्लू शेरगंज ग्रिन्ट चौराहे पर किराना की दुकान चला रहे थे जो बुधवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर उनका बेटा विनय कुमार बंद करके घर चला गया,उसी बीच रात को किराने की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी, जिसमें काफी सामान जलकर राख हो गया,जब इस सम्बंध में प्रदीप कुमार से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि दुकान में करीब नौ लाख का सामान था जो जलकर राख हो गया है,उन्होंने यह भी बताया कि करीब बारह बजे हमे पड़ोसियों के द्वारा सूचना दिया गया, तब हम सब लोग वहाँ पहुँचकर दुकान को खोला तो आग पूरी तरह से विकराल रूप धारण कर चुका था, जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी,तब कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,वही बगल में साइकिल की दुकान कर रहे संदीप कुमार पुत्र लल्लू के टायर व इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जलकर राख हो गये,संदीप ने बताया कि मेरा करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया है,।जब इस सम्बंध में हलका लेखपाल से जानकारी की गई, तो लेखपाल ने बताया कि दुकान में काफी मात्रा में नुकसान हुआ है, जिसका जल्द आकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।