*पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से की जाएगी आबकारी की दुकानों से शराब की बिक्री* जिला आबकारी अधिकारी

*पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से की जाएगी आबकारी की दुकानों से शराब की बिक्री* जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी की दुकानों से शराब की बिक्री पी0 ओ0 एस0 मशीन के माध्यम से की जाएगी। संपूर्ण प्रदेश में आबकारी की दुकानों से देशी शराब विदेशी-शराब व बियर वाइन की बिक्री काउंटर से पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से की जाएगी। इन मशीनों से प्रत्येक बोतल अद्धा, पव्वा आदि को स्कैन करके बिक्री की जाएगी। इस प्रक्रिया से बिक्री होने से ओवर रेटिंग पर नियंत्रण होगा तथा अवैध मिलावटी शराब बिना ड्यूटी पेड शराब की बिक्री आबकारी दुकान के काउंटर से नहीं हो सकेगी। एक-एक शीशी का पूरा हिसाब किताब रखा जाएगा, जो कि ऑनलाइन रिकॉर्ड होता रहेगा, किसी भी तरह की छेड़-छाड़ या फेरबदल नहीं किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया के तहत जनपद बलरामपुर में भी शराब की लाइसेन्सियों को पीओएस डिवाइस का वितरण जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर राजेश त्रिपाठी द्वारा दिनांक 29 अप्रैल, 2022 से किया जा रहा है यदि कोई विक्रेता या लाइसेंसी द्वारा डिवाइस में तोड़फोड़ या छेड़छाड़ की जाएगी या चोरी हो जाने की दशा में इसके सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लाइसेंसी की होगी। रु0 32,000 (बत्तीस हजार रुपये मात्र) का जुर्माना लगाये जाने का प्राविधान है। दिनांक 29 अप्रैल व 30 अप्रैल को कुल 101 डिवाइस लाइसेन्सियों को वितरित की गयी है। कुल 208 डिवाइस बांटी जानी है। ये डिवाइस लाइसेन्सियों को मुफ्त में दिया जा रहा है। लाइसेन्सियों से इस सम्बन्ध शपथ पत्र लिया जा रहा है। उन्होंने सभी लाइसेन्सियों को निर्देशित किया है कि डिवाइस से ही दुकानों पर शराब वितरण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *