*ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया बीपी बलरामपुर अल्ट्रासाउंड सेंटर का उदघाटन*
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत कस्बा हुसेनबाद में अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ हुआ।ब्लॉक प्रमुख गेंडास बुजुर्ग राकेश तिवारी ने फीता काटकर बीपी बलरामपुर अल्ट्रासाउंड सेंटर का उदघाटन किया। अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक डॉ0 विजय कुमार यादव बी एस सी (डी एम एल टी) ने बताया कि कस्बा हुसेनबाद क्षेत्र की मांग व लोगों की सुविधा को देखते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ज्यादा दूरी तय नही करना पड़ेगा।हुसेनबाद में अल्ट्रासाउंड लग जाने से धुसवा बाजार, सहियापुर, मानापार के अलावा और कई कस्बा व गांव के लोगों को फायदा होगा।इस मौके पर डॉ0 रमाकांत वर्मा,राकेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक वर्मा,आत्माराम वर्मा,जनकराम वर्मा,डॉ0 अन्नू प्रसाद वर्मा,तोताराम वर्मा,संत बक्स वर्मा,फूलचंद,प्रविन्द यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।