*जिला अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में नेपाल राष्ट्र के जनपद डांग के अधिकारियों के साथ समकक्ष समन्वय बैठक आयोजित*

*जिला अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में नेपाल राष्ट्र के जनपद डांग के अधिकारियों के साथ समकक्ष समन्वय बैठक आयोजित*

जिला अधिकारी कार्यालय जनपद बलरामपुर में नेपाल राष्ट्र के जनपद डांग के अधिकारियों के साथ समकक्ष समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में बलरामपुर प्रशासन की तरफ से श्रीमती श्रुति (IAS) जिला अधिकारी बलरामपुर,राजेश कुमार सक्सेना (IPS) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,श्रीमती रिया केजरीवाल मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर,एवं नरेंद्र सोपान AC 9th बटालियन एसएसबी बलरामपुर व नेपाल राष्ट्र की तरफ से सुरेश प्रसाद SP जनपद डांग नेपाल,विनोद केसी कमांडर 29Bn APF जनपद डांग नेपाल, अर्जुन भंडारी विवेचना निदेशक जनपद डांग नेपाल आदि ने भाग लिया,। बैठक में सहमति बनी कि, नेपाल राष्ट्र में होने वाले दिनांक 13 मई 2022 के चुनाव के दृष्टिगत भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम करेंगे, एवं चुनाव से 72 घंटे पूर्व बॉर्डर पर मतदाताओ के अलावा अन्य किसी को जाने नहीं दिया जाएगा,इसी प्रकार 22/12/2021 को नेपालगंज में हुई बैठक में बनी सहमत पर विचार करते हुए उन सभी मुद्दों पर सहयोग करने की बातें दोहराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *