*बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों पर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न में*
दिनांक- 11 मई 2022
बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों पर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 5 कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग, जल निगम,वन विभाग,उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस द्वारा कुल 39 निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र दिए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव कुमार व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।