यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

दिनांक 23 मई, 2022

जिला अधिकारी के निर्देशन में एआरटीओ अरविंद कुमार ने वीर विनय चौराहा पर यातायात के नियमों को बताते हुए आम जनमानस से अपील किया कि दो पहिया/ चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट/ सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब का सेवन कतई न करें और स्वयं व अन्य लोगों को सुरक्षित रखें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि सड़क पर चलते समय वाहन अथवा पैदल यातायात नियमों का पालन करें, तेज गति एवं गलत साइड से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, करकस व तीव्र ध्वनि वाले हार्न व चमकदार लाइट का प्रयोग ना करे।नसे व नींद की अवस्था में वाहन न चलाएं , अवयस्क बच्चों को गाड़ी चलाने की अनुमति न दें,ओवरलोडिंग से बचें पुलिस का सहयोग करें,आपका जीवन आपके परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।हमारे देश में प्रति 4 मिनट पर एक मौत सड़क दुर्घटना में होती है जिनमें अधिकतम दुर्घटनाएं चालकों की छोटी-छोटी आसावधानियों के कारण होती है,जिन्हें थोड़ी सी जागरूकता अपनाकर बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा वाहन प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए घातक है, वाहन से होने प्रदूषण को कम करने के लिए समय-समय पर प्रदूषण जांच कराते रहें तथा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य रखें। उन्होंने कहा वाहन प्रदूषण से पर्यावरण एवं मानव जीवन को काफी नुकसान होता है इसलिए प्रदूषण घटाएं पर्यावरण बचाएं। सड़क पर कभी ना खेलें , ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्त की सहायता अवश्य करें, इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर पुलिस उससे अनावश्यक पूछताछ नहीं करेगी।उन्होंने कहा की सुप्रीम के आदेश के अनुसार कोई भी अस्पताल तत्काल उपचार करने से मना नहीं कर सकता है।
जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार, यात्रा से संबंधित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *