जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न
दिनांक 26 मई 2022
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत पर 37 रोजगार सेक्टर में विभिन्न ट्रेडों में युवाओं के प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एम॰जी॰एन॰एफ॰ फैलोशिप स्कीम की समीक्षा किया तथा विभिन्न ट्रेडों में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर रोजगार मेला का आयोजन करके प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का प्लेसमेंट किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल,उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन गोविंद पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेंद्र मिश्र, जिला दिव्यांगजन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।