नवागत जनपद न्यायाधीश ने किया जिला जेल का किया निरीक्षण, बीमार बंदियों को समुचित इलाज उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश
दिनांक- 26 मई 2022
जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लल्लू सिंह द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया,इस दौरान उन्होंने महिला एवं पुरुष बंदियों से उनकी समस्याओं तथा बंदियों के पास अपने मुकदमों के पैरवी हेतु अधिवक्ता की उपलब्धता के संबंध में पूछा, उन्होंने बंदियों को बताया कि वे अपने मुकदमे की पैरवी हेतु अधिवक्ता के लिए जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते है। जिला जज ने जेल अधीक्षक को कारागार की नियमित साफ सफाई,बंदियों को पीने के पानी की उपलब्धता,गर्मी में मच्छरों से बचने हेतु नियमित फागिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिला जेल में संचालित अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कुल 7 बीमार बंदी अस्पताल में भर्ती मिले उनको समुचित इलाज उपलब्ध कराए जाने का निर्देश प्रभारी जेल अधीक्षक को दिया गया। जिला जज ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कारागार में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक में नामित पीएलवी द्वारा सभी बंदियों का डाटा कंप्यूटर में अपलोड किए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र सिंह एवं उपकारपाल मौजूद रहे।