सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभा को मिलता है बढ़ावा: राज कुमार

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभा को मिलता है बढ़ावा: राज कुमार

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे डॉ0 एम पी मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अविनाश पांडे पूर्व प्रिंसिपल आध्या प्रसाद पांडे

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

मेडल पाकर मेधावी खुशी से झूम उठे

बलरामपुर
मॉडर्न पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में वर्ष भर में मेहंदी रंगोली वाद विवाद भाषण समूह नृत्य एकल नृत्य समूह गान एकल गायन प्रतियोगिता सहित सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले मेधावीओके मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि बसंत लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 अविनाश पांडे पूर्व प्रधानाध्यापक आद्या प्रसाद पांडे संत मेघदूत आनंद पूर्व प्रधानाचार्य काशी प्रसाद तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध निदेशक राजकुमार जयसवाल एवं संचालन संदीप जयसवाल ने किया है मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्र निरंतर आगे बढ़ रहे हैं यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अविनाश पांडे एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य आद्या प्रसाद पांडे ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्मान समारोह आयोजित करके विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे मेधावी यों को सम्मानित करना निश्चय ही उनके हौसले को बढ़ाना है उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा बच्चों के लिए मजबूती जरूरी है यदि बुनियादी शिक्षा में कोई कमी रहती है तो छात्र का भविष्य उत्तम नहीं हो पाता है ऐसे में बुनियादी शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल भविष्य के रीढ़ होते हैं उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजकुमार जयसवाल ने धरातल से कार्य शुरू किया है ऐसे में उनका संघर्ष सदैव बच्चों का मार्गदर्शन करता रहेगा विश्व प्रदीप ने कहा कि विद्यालय के प्रबंध निदेशक के साथ उनकी पत्नी और बच्चे ने जिस तरह से स्कूल को संवारा है वही क्षेत्र की बड़ी पहचान बन गई है विद्यालय प्रबंध निदेशक ने अतिथियों को अंग वस्त्र की स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया है अतिथियों ने प्रत्येक कक्षा के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र छात्राओं को मेडल एवं वार्षिक अंक पत्र देकर सम्मानित किया है समारोह में बच्चों के साथ अतिथियों के हाथों विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है सम्मानित होने वाले छात्रों में पूनम यादव खुशनुमा सकीना इशरत रंगोली प्रतियोगिता में खुशी यादव अनामिका कंप्यूटर प्रतियोगिता में हस्सान शकील दिव्यांशु चांदनी यादव नात प्रतियोगिता में मोहम्मद आसिफ अंबरीश कायनात चार्ट प्रतियोगिता में प्रीति यादव शहर बानो सफीना इशरत को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है प्रबंध निदेशक युवा समाजसेवी धर्मेंद्र चौरसिया एवं पत्रकार पवन तिवारी को स्वीकृति पसंद किया है साथ ही साथ सम्मानित होने वाली अध्यापक अध्यापिका ओं में शगुन जयसवाल एमपी वर्मा नंदलाल बैरागी गजाला अंजुम मुकेश कुमार आफरीन नुजहत फातिमा सोनम पटवा नेहा मोदनवाल शगुन जयसवाल शामिल है कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध निदेशक ने आए हुए अतिथियों सहित बच्चों को अभिभावकों का आभार जताते हुए सदैव ऐसे ही अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है मेधावी छात्रों को मेडल के साथ सामान्य ज्ञान एवं इंग्लिश डिक्शनरी सहित ज्योमेट्री बॉक्स बैग रंग कीट आदि उपहार स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध निदेशक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *