सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज करा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला दो नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने भेजा जेल

सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज करा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला दो नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने भेजा जेल

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा

सादुल्लानगर- उतरौला तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र सादुल्लानगर के ओबरीडीह निवासी वसामा बाइक से अपने दादी सादिया खातून व भतीजी माही 6 वर्ष पुत्री सोनू निवासी ओबरीडीह को लेकर बाजार जा रहा था। मुंडामाफी चौराहे पर अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मारकर फरार हो गया
मुंडा माफी निवासी दीपक ने अचेत अवस्था में देखकर सादिया (60) वर्ष व माही( 6)वर्ष को दवा कराने मुण्डा माफी चौराहे पर निजी चिकित्सक के यहाँ ला कर दोनों का उपचार कराने लगा घायल दीपक के पिता राम दुलारे ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उपचार कराते समय अनस पुत्र कमाल अहमद ,वसामा पुत्र वसीम व अज्ञात अन्य लोग निवासीगण ओबरीडीह ने दीपक को दुर्घटना करने वाला बाईक सवार समझकर मारने पीटने लगे। दीपक के मना करने के बावजूद हमलावरो ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक को आनन फानन मे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर भेजा जिसे बलरामपुर रेफर कर दिया। गम्भीर अवस्था में होने के कारण लखनऊ भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत धारा 323 ,504 ,506,307 के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शेष की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *